प्रीमेच्योर इजेकुलेशन यानी शीघ्रपतन क्या है और कितनी जल्दी स्खलन होने को शीघ्रपतन माना जा सकता है?

सेक्स के दौरान एक स्वस्थ व्यक्ति औसतन 3 से 6 मिनट तक स्खलन रोकता है। यह लिंग के योनि में प्रवेश कराने के बाद से स्खलित होने तक का समय है, यानी इसमें फोर प्ले और ओरल सेक्स आदि नहीं शामिल हैं। किसी व्यक्ति के स्खलन की समस्या को शीघ्रपतन तब कहा जा सकता है, जब वो सेक्स के दौरान 3 मिनट से पहले ही स्खलित हो जाए। लेकिन यहां यह जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है कि शीघ्रपतन कोई आपके अकेले की समस्या नहीं है। दुनियाभर के एक तिहाई मर्द इस समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार शीघ्रपतन की समस्या अनुवांशिक भी होती है लेकिन अच्छी बात ये है कि इसे ठीक करने के बहुत सारे तरीके हैं और किसी भी उम्र में शीघ्रपतन की समस्या को सही इलाज द्वारा बिल्कुल ठीक किया जा सकता है। कई तरह की न्यूरोलॉजिकल समस्याएं जैसे- इपिलेप्सी, मल्टिपल स्क्लेरोसिस और पार्किन्संस डिजीज के कारण भी शीघ्रपतन की समस्या हो सकती है। लेकिन इन बातों से आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप अपने पार्टनर को संतुष्ट कर पा रहे हैं और उन्हें आपसे कोई समस्या नहीं है, तो आपको इसके बारे में सोचना छोड़ देना चाहिए।

Any question about sex, answered by those who should have the answers. Absolutely free!
Call now
1800-121-9555