डायबिटीज रोगियों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (लिंग में पर्याप्त खड़ापन न आना) की समस्या आम है, बल्कि कुछ मामलों में तो इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या डायबिटीज होने का पहला बड़ा संकेत होती है। दरअसल डायबिटीज के कारण आपके खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है। ये शुगर खून के द्वारा जब नर्व्स (तंत्रिकाओं) और धमनियों (आर्टरीज) तक पहुंचता है, तो उन्हें डैमेज कर देता है, जिसके कारण नर्व्स आपके लिंग को खड़ा होने का संदेश नहीं भेज पाती हैं। इसके अलावा खून में घुला हुआ शुगर रक्त वाहिकाओं (ब्लड वेसल्स) को भी नष्ट कर देता है, जिसके कारण लिंग तक खून की सप्लाई भी बाधित होती है। लंबे समय में डायबिटीज के कारण ये समस्याएं हो सकती हैं। मगर यदि आप लाइफस्टाइल में बदलाव करें और दवाएं समय पर लेकर अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल कर लें, तो आपकी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या को पूरी तरह ठीक हो सकती है।