देखिए उम्र बढ़ने के साथ व्यक्ति के शरीर में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का लेवल घटना सामान्य बात है। मगर यह भी सच है कि इस हार्मोन के घटने से आपके इरेक्शन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है। बल्कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन पर हुई हार्वर्ड मेडिकल की एक रिसर्च के अनुसार आभासी तौर पर जिस व्यक्ति में बिल्कुल भी टेस्टोस्टेरॉन न हो, उसका लिंग भी सामान्य तरीके से खड़ा हो सकता है। बड़े पैमाने पर किए गए कुछ अन्य शोध बताते हैं कि किसी व्यक्ति में सेक्स हार्मोन्स के लेवल और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का आपस में कोई खास संबंध नहीं है, चाहे वह बूढ़ा ही क्यों न हो गया हो। 70 साल की उम्र में भी लोग सेक्स लाइफ को एंजॉय कर सकते हैं। इसलिए इस सवाल का बहुत सटीक जवाब नहीं दिया जा सकता है कि आप टेस्टोस्टेरॉन लेवल बढ़ाकर लिंग के इरेक्शन को ठीक कर सकते हैं या नहीं। हालांकि अगर आपको लगता है कि आपके शरीर में टेस्टोस्टेरॉन का लेवल कम है, तो आप यूरोलॉजिस्ट से मिलकर सलाह ले सकते हैं। इससे आपको यह समझने में भी मदद मिलेगी कि आपके लिंग के खड़ा न होने (इरेक्शन की समस्या) का वास्तव में क्या कारण हो सकता है। वो आपको इसे ठीक करने का सही उपाय भी बता पाएंगे।